ब्राजील के रेसिंग ड्राइवर पिएत्रो फिट्टिपाल्डी ने 31 जनवरी 2016 को श्रीपेरंबुदूर में मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक, तमिलनाडु में 2015-16 एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 जीत लिया.
- फिट्टिपाल्डी ने अब तक चार रेस में से दो में जीत हासिल की है.
- इससे उसने रेस जीतने के लिए आवश्यक अंक अर्जित किए. 244 अंक कोलम्बियाई तातियाना काल्डेरोन, (199), रूस के निकिता तरिओतिसकी (191) से सिर्फ आठ अंक अधिक रहे.
पिएत्रो फिट्टिपाल्डी बारे में-
• पिएत्रो फिट्टिपाल्डी दो बार के फॉर्मूला 1 चैंपियन एमर्सन फिट्टिपाल्डी दा क्रूज़ का पोता है.
• उसने अपना कैरियर एनएएस कार व्हेलेन अमेरिकी सीरीज में ट्रैक चैम्पियनशिप जीत के साथ हिकोरी मोटर स्पीडवे पर 2011 में शुरू किया.
• 2013 में वह ओपन व्हील रेसिंग के लिए यूरोप चले गए.
• 2014 में उसने प्रोटायर फॉर्मूला रेनॉल्ट चैम्पियनशिप जीत ली.
• अक्टूबर 2014 में, उसे चार रसिंग ड्राईवर में से एक फेरारी ड्राइवर अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 चैम्पियनशिप 2015-16 के बारे में -
• 2015-2016 एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 चैम्पियनशिप एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला चौथी है.
• यह 31 अक्टूबर 2015 को यस मरीना सर्किट, अबू धाबी में शुरू हुई और मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक, भारत में 31 जनवरी 2016 को समाप्त हो गयी.
• श्रृंखला में 14 कर र्वेस का आयोजन किया गया. जसमे चार दौर चले. दूसरे दौर में एफआईए विश्व धीरज चैम्पियनशिप के लिए सखीर समर्थन शामिल थे.
• उसने अपना कैरियर एनएएस कार व्हेलेन अमेरिकी सीरीज में ट्रैक चैम्पियनशिप जीत के साथ हिकोरी मोटर स्पीडवे पर 2011 में शुरू किया.
• 2013 में वह ओपन व्हील रेसिंग के लिए यूरोप चले गए.
• 2014 में उसने प्रोटायर फॉर्मूला रेनॉल्ट चैम्पियनशिप जीत ली.
• अक्टूबर 2014 में, उसे चार रसिंग ड्राईवर में से एक फेरारी ड्राइवर अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 चैम्पियनशिप 2015-16 के बारे में -
• 2015-2016 एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला 2000 चैम्पियनशिप एमआरएफ चैलेंज फॉर्मूला चौथी है.
• यह 31 अक्टूबर 2015 को यस मरीना सर्किट, अबू धाबी में शुरू हुई और मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक, भारत में 31 जनवरी 2016 को समाप्त हो गयी.
• श्रृंखला में 14 कर र्वेस का आयोजन किया गया. जसमे चार दौर चले. दूसरे दौर में एफआईए विश्व धीरज चैम्पियनशिप के लिए सखीर समर्थन शामिल थे.
0 comments:
Post a Comment