यूएस के मॉर्टन मावर और यूके के सर माइकल मार्मोट वर्ष 2015 के प्रिंस मेहिडल अवार्ड्स से सम्मानित-(01-FEB-2016) C.A

| Monday, February 1, 2016
यूएस के मॉर्टन मावर और यूके के सर माइकल मार्मोट को 29 जनवरी 2016 को थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में वर्ष 2015 के मेहिडल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार उन्हें थाईलैंड के राजकुमार भूमिबोल अदुल्यादेज की ओर से राजकुमारी महा चक्री सिरिनधोर्न ने प्रदान किया. भूमिबोल स्वास्थ्य सही ना होने के कारण इस समारोह में  भाग नहीं ले सके.
उन्हें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के कारण दिया गया.
यूएस के मॉर्टन मावर को मेडिसिन श्रेणी में ‘द ऑटोमेटिक इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डेफीब्रिलटर’ नामक यंत्र की खोज के लिए दिया गया है. यह यंत्र हृदय की गति की निगरानी  करने में सक्षम है और इस दौरान किसी भी तरह की विषमता के उत्पन्न होने पर विद्युत् धारा के प्रवाह को जारी करता है.
यूके के सर माइकल मार्मोट को ‘स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारक’ अवधारणा को देने के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
मेहिडल अवार्ड्स के बारे में
• इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1992 में की गई थी.
• यह पुरस्कार थाईलैंड में आधुनिक चिकित्सा के जनक सोंगकला  के राजकुमार मेहिडल के 100वें जन्मदिन पर स्थापित किया गया था.
• इस पुरस्कार के अंतर्गत 100000 यूएस डॉलर की राशी थाईलैंड के राजा द्वारा प्रदान की जाती है.
• प्रत्येक वर्ष विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति पुरस्कार के विजेताओं का चयन करती है.
• वर्ष 1992 की स्थापना से अब तक एकमात्र भारतीय दिलीप महालनोबिस जो की एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

0 comments:

Post a Comment