हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ‘फोरेस्ट ईको सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट’ का शुभारम्भ किया-(02-FEB-2016) C.A

| Tuesday, February 2, 2016
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 31 जनवरी 2016 को धर्मशाला के निकट सतोवरी में कांगड़ा-चंबा जिला के लिए 310 करोड़ रुपए की हिमाचल प्रदेश ‘फोरेस्ट ईको  सिस्टम क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ किया.
 
इस परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण में होने वाले बदलावों को के प्रभावों को कम करके हिमालयी पारिस्थितिकीय में जैव विविधिकरण को बढ़ावा देना है.
 
परियोजना जर्मनी के तत्वधान में आरंभ की गई है, जिसे केएफ.डब्ल्यू बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा.
यह परियोजना चंबा-कांगड़ा जिलों के आठ वन मंडलों में छह वर्षों की अवधि के लिए कार्यान्वित की जाएगी.
 
इस परियोजना के कार्यान्वयन से 600 गांवों के लगभग 1.5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अतिरिक्त दोनों जिलों में इस परियोजना के माध्यम   से लगभग 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र वन क्षेत्र का विस्तार होगा.
 
परियोजना के अंतर्गत चौड़ी पत्ती वाले पौधों का रोपण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त पारंपरिक एवं प्राकृतिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ लगभग 150 नालों में भी  सुधार किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment