तेलुगु साहित्यकार नयनी कृष्णकुमारी का 30 जनवरी 2016 को हैदराबाद में निधन हो गया.
वह 86 वर्ष की थी.
उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ‘अन्ध्रुला कथा’ नामक साहित्य की रचना की थी, जो अन्ध्रावासियों के इतिहास पर आधारित है.
नयनी कृष्णकुमारी के बारे में
• नयनी कृष्णकुमारी का जन्म 14 मार्च 1930 को आँध्रप्रदेश में हुआ.
• वह प्रसिद्ध लेखक नयनी सुब्बाराव की बेटी हैं.
• उन्होंने वर्ष 1954 में कनकपल्ली मधुसूदन राव से विवाह किया.
• एक साहित्यकार होने के अलावा उन्होंने चेन्नई, उस्मानिया विश्वविद्यालय और अंत में पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया.
• उन्हें आँध्रप्रदेश साहित्य अकादमी की ओर से सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
• इसके अतिरिक्त उन्हें पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी ने भी सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया है.
• नयनी कृष्णकुमारी का जन्म 14 मार्च 1930 को आँध्रप्रदेश में हुआ.
• वह प्रसिद्ध लेखक नयनी सुब्बाराव की बेटी हैं.
• उन्होंने वर्ष 1954 में कनकपल्ली मधुसूदन राव से विवाह किया.
• एक साहित्यकार होने के अलावा उन्होंने चेन्नई, उस्मानिया विश्वविद्यालय और अंत में पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया.
• उन्हें आँध्रप्रदेश साहित्य अकादमी की ओर से सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
• इसके अतिरिक्त उन्हें पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी ने भी सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया है.
0 comments:
Post a Comment