नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल खिताब जीता-(01-FEB-2016) C.A

| Monday, February 1, 2016
विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 31 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीता. 

जोकोविच का यह छठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. उन्होंने फाइनल मैच में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी एंडी मर्रे को हराया.

रॉड लेवर एरेना मैदान पर हुए फाइनल मैच में जोकोविच ने ब्रिटेन निवासी मर्रे को 6-1,7-5, 7-6 (3) से हराया.

नोवाक जोकोविच

•    जोकोविच का यहा 11वां ग्रेंड स्लैम खिताब है, इस जीत के साथ ही वह रोड लावर और ब्जोर्न बोर्ग जैसे महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.
•    पिछले 49 साल से उनके इस रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया था. इससे वह रॉड लीवर और ब्यॉर्न बॉर्ग की बराबरी पर पहुंच गए. 
•    जोकोविच ने वर्ष 2008 में जो विल्फ्रेड सोंगा को हराकर अपना पहला ऑस्ट्रलियन ओपन खिताब जीता था.
•    वर्ष 2012  के फाइनल में उन्होंने राफेल नडाल को मात दी और इसके अलावा उन्होंने 2011, 2013, 2015 और अब 2016 में मर्रे को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब जीता.

0 comments:

Post a Comment