राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए-(05-MAY-2016) C.A

| Thursday, May 5, 2016
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 03 मई 2016 को नई दिल्ली‍ में आयोजित समारोह में वर्ष 2015 हेतु 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड "राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार" प्रदान किये.
गैर-कथा फिल्म श्रेणी में 21 और कथा फिल्मों के वर्ग में 51 पुरस्कार दिये गये. सिनेमा पर सर्वोत्तम लेखन हेतु तीन पुरस्कार प्रदान किए गए.
मनोज कुमार को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, कंगना रनोट को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
• कथा फिल्म वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कथा फिल्म  का पुरस्कार बाहुबली को दिया गया.
• पूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्काकर हिंदी फिल्म बजरंगी भाईजान को दिया गया.
• 'पीकू' से लेकर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'बाजीराव मस्तानी', 'बजरंगी भाईजान', 'दम लगा के हइशा', 'बाहूबली' जैसी कमर्शियली कामयाब फिल्मों का अवॉर्ड हेतु चुना गया.
• सामाजिक मुद्दों के मामले में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार निर्णायकम ने जीता.
• संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के प्रस्ताव से सम्मांनित किया गया.
• फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्पोटिंग एक्ट्रेस, बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट कॉस्टयूम, बेस्ट सिनेमटोग्राफी सहित कई अवार्ड्स हेतु चुना गया.
• संजय लीला भंसाली को 'बाजीराव मस्तानी' के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
• अमिताभ बच्चंन को फिल्म पीकू में उनके अभिनय के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना रानोत को तनु वेड्स मनु रिर्टन्सल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्का्र से सम्मानित किया गया.
• सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म पुरस्कार हेतु हिंदी फिल्म दुरंतो को चुना गया.
• बेस्ट हिंदी फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगा के हईशा' चुनी गयी.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में
दादा साहेब फल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देनेवालों को भारत सरकार द्वारा दिया जाता है. इसके तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं

0 comments:

Post a Comment