कुमार राजेश चंद्रा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त-(06-MAY-2016) C.A

| Friday, May 6, 2016
BCASवरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर कुमार राजेश चंद्रा 5 मई 2016 को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख नियुक्त किये गये.

कैबिनेट नियुक्ति समिति ने चंद्रा के नाम को मंजूरी प्रदान की. वे आईपीएस जी एस मलही का स्थान लेंगे. मलही नवम्बर 2012 को ही अपना कार्यकाल पूरा कर चुके थे, यह पद तभी से रिक्त था.

नियुक्ति में देरी क्यों?
•    इस पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा द्वारा अपने-अपने अधिकारी नियुक्त किये जाने का दावा किया गया था.

राजेश चंद्रा
•    वे 1985 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. 
•    वर्तमान में वे बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (आधुनिकीकरण) पद पर नियुक्त हैं.
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो
•    यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा के लिए नियामक संस्था है.
•    सितम्बर 1976 में इंडियन एयरलाइन्स का विमान अपहरण होने के बाद पांडे समिति द्वारा इस ब्यूरो के गठन की सिफारिश की गयी.
•    जनवरी 1978 में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की स्थापना की गयी. वर्ष 1985 में एयर इंडिया के विमान हादसे के पश्चात् इसे एक स्वतंत्र एजेंसी बना दिया गया.

0 comments:

Post a Comment