इदरिस देबे पांचवी बार चाड के राष्ट्रपति चुने गए-(01-MAY-2016) C.A

| Sunday, May 1, 2016
Deby
21 अप्रैल 2016 को इदरिस देबे चाड के राष्ट्रपति चुने गए. इसके साथ ही असंतुलित पहले दौर की जीत के साथ देबे पांचवी बार चाड के राष्ट्रपति बन गए.
2016 के चुनावों में पैट्रिओटिक सेलवेशन मूवमेंट (एमपीएस) पार्टी के इदरिस देबे ने पहले दौर के मतदान में 61.56 फीसदी वोट प्राप्त किया.
12.80 फीसदी वोटों के साथ विपक्ष के नेता सालेह केबजाबो दूसरे स्थान और 10.60 फीसदी वोटों के साथ लोकीन कोरायो बाईहेरेम तीसरे स्थान पर रहे.
वर्ष 1990 में देबे सैन्य तख्तापलट में राष्ट्रपति हिस्सेनी हाब्री को अपदस्थ कर पहली बार चाड के राष्ट्रपति बनें तथा बाद में 1996 और फिर 2001, 2006 और 2011 में उन्होंने चुनाव जीता.
फिलहाल देबे अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष भी हैं और जनवरी 2016 में असेंबली ऑफ हेड्स ऑफ स्टेट ऑफ एयू द्वारा एक वर्ष के लिए चुने गए थे. 
चाड के बारे में
चाड उत्तरी मध्य अफ्रीका का स्थलारुद्ध देश है. यह फ्रांस का पूर्व उपनिवेश था और 1960 में इसे आजादी मिली थी. यह दुनिया के सबसे गरीब और भ्रष्ट देशों में से एक है. यहां की ज्यादातर आबादी गरीब हैं. ज्यादातर लोग चरवाहा या किसान हैं.

वर्ष 2003 से देश का कच्चा माल निर्यात से होने वाली आमदनी का प्राथमिक स्रोत बना. वर्ष 2003 से नए तेल संसाधनों का खजाना होने के बावजूद 13 मिलियन की आबादी में से आधी आबादी गरीबी रेखा के नीचे रहती है और 10 में से 7 लोग न तो पढ़ सकते हैं और न ही लिख सकते हैं.
अफ्रीका में फ्रांस के सैन्य संचालनों का बेस भी है चाड.

0 comments:

Post a Comment