कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ‘एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता’ योजना 1 मई से लांच करेगा-(01-MAY-2016) C.A

| Sunday, May 1, 2016
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 1 मई 2016 से ‘एक कर्मचारी, एक खाता योजना’ लॉन्च करेगी. सरकार ने यह कदम पीएफ से समय से पहले पैसा निकासी को रोकने के लिए उठाया है.
इस योजना को लांच करने का फैसला 21 अप्रैल 2016 को ईपीएफओ की इंटरनल मीटिंग में लिया गया.
ईपीएफओ ‘एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता’ लॉन्च करके पीएफ खाताधारकों द्वारा प्रोविडेंट फंड का पैसा असमय निकालने से रोकना चाहती है, जो नौकरी छूटने या बदलने की कंडीशन में किया जाता है.
कंपनी को भी हर नए कर्मचारी के लिए नया पीएफ अकाउंट जनरेट नहीं करना होगा. कर्मचारी को एक और फायदा यह होगा कि उसे नौकरी बदलने पर अपने पुराने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने या ट्रांसफर करने के लिए मशक्कित नहीं करनी होगी.
यह फैसला सरकार ने पीएफ विदड्रॉल के नए नियम को रोलबैक करने के एक दिन बाद लिया गया. सरकार ने देश भर में बढ़ते विरोध के बाद पीएफ होल्डर्स द्वारा पीएफ अकाउंट से 58 साल के बाद पैसा निकालने के रूल को वापस ले लिया था.
पीएफ अकाउंट होल्डेर्स को मदद देने के लिए सरकार यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पहले ही लॉन्चं कर चुकी है। अब कर्मचारियों के लिए अपना पीएफ अकाउंट ऑपरेट करना और भी आसान हो जायेगा.

0 comments:

Post a Comment