उत्‍तर प्रदेश के राष्‍ट्रीय राजमार्ग-56 लखनऊ-सुलतानपुर खंड को चार लेन का बनाने की मंजूरी-(06-MAY-2016) C.A

| Friday, May 6, 2016
NH 22 himबुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडल की समिति ने राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के चौथे चरण के अंतर्गत 04 मई 2016 को उत्‍तर प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-56 लखनऊ-सुल्‍तानपुर खंड को चार लेन का बनाने की परियोजना को मंजूरी दी. समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.
  • इस खंड की कुल लंबाई 128 किलोमीटर है.
  • इस परियोजना पर 2844.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमें भूमि अधिग्रहण, राहत और पुनर्वास तथा निर्माण से पहले की गतिविधियों की 49.09 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत शामिल है.
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार यह कार्य एनएचडीपी चार के तहत किया जाना है.
  • परियोजना का मुख्‍य उद्देश्‍य उत्‍तर प्रदेश में बुनियादे ढांचे के सुधार में तेजी लाना और लखनऊ और सुल्‍तानपुर के बीच चलने वाले वाहनों विशेषकर भारी वाहनों के यात्रा समय और लागत को कम करना है.
  • इस सड़क के एक किलोमीटर के निर्माण पर 4076 मानव दिवस की आवश्यकता होगी
  • एनएच-56 लखनऊ, सुल्‍तानपुर और उत्‍तर प्रदेश के पूर्वी भागों के अन्‍य कस्‍बों को जोडने वाला महत्‍पूर्ण संपर्क मार्ग है.
  • इससे स्‍थानीय श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे.
  • इस परियोजना में लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और सुल्‍तानपुर जि़ले शामिल हैं.

0 comments:

Post a Comment