प्रधानमंत्री द्वारा बलिया में राष्ट्रीय उज्जवला योजना का आरंभ-(04-MAY-2016) C.A

| Wednesday, May 4, 2016
PMUY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश स्थित बलिया से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) का आरंभ किया गया. इससे गरीबों विशेषकर महिलाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा.

इस योजना का उद्देश्य अगले तीन वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले पांच करोड़ लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान करना है. 

पीएमयूवाई के मुख्य बिंदु
•    आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने वित्त वर्ष 2016-17 से शुरू होने वाले अगले 3 साल के लिए 8000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.
•    पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिए जायेंगे.
•    वित्त मंत्री ने 2016-17 के बजट भाषण में 2000 करोड़ रुपये की बजट राशि की घोषणा के साथ इस योजना की जानकारी दी थी.
पीएमयूवाई की आवश्यकता
•    एलपीजी कनेक्शन देश के शहरी एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में अधिकता से मौजूद है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम संख्या में लोगों के पास यह कनेक्शन मौजूद हैं.
•    जीवाश्म ईंधन एवं गोबर को इंधन के रूप में उपयोग करने से महिलाओं एवं बच्चों में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.
•    डब्ल्यूएचओ के अनुसार, प्रत्येक वर्ष पांच लाख लोग हृदयरोग एवं श्वास समस्याओं के कारण मारे जाते हैं.
•    घरेलू वायु प्रदूषण के कारण युवाओं में श्वास संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.

पीएमयूवाई क्रियान्वयन
•    पांच करोड़ एलपीजी कनेक्शन देने के लिए बीपीएल परिवारों को 1600 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
•    महिला लाभार्थियों को यह कनेक्शन दिए जायेंगे.
•    बीपीएल परिवारों की पहचान राज्य सरकारों और संघ शासित प्रदेशों के परामर्श से की जाएगी.
•    चूल्हा खरीदने एवं सिलिंडर भरवाने के लिए ईएमआई सुविधा उपलब्ध होगी.

0 comments:

Post a Comment