भारतीय रेलवे ने हरियाणा एवं पंजाब के साथ रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पेड़ लगाने हेतु समझौता किया-(04-MAY-2016) C.A

| Wednesday, May 4, 2016
भारतीय रेलवे ने 2 मई 2016 को हरियाणा एवं पंजाब के वन विभाग से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जिसके तहत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पेड़ लगाए जायेंगे.

इस समझौता ज्ञापन पर मुख्य अभियंता/पीएंड डी पंकज सक्सेना एवं उत्तर रेलवे की ओर से डॉ अमरिंदर कौर ने हस्ताक्षर किये.

इस समझौते का उद्देश्य इस सीज़न में पांच लाख पेड़ लगाना है.
समझौते के मुख्य बिंदु 

इस समझौते से रेलवे की जमीन पर निम्नलिखित कदम उठाये जायेंगे:

•    रेलवे ग्रीन इंडिया मिशन में योगदान दे सकेगा.
•    वन विभाग पेड़ों को लगाने, काटने एवं उनकी देखभाल में सहयोगी भूमिका निभाएगा.
•    रेलवे ट्रैक के दोनों ओर, रेलवे कार्यों को बिना बाधित किये, पेड़ लगाए जायेंगे. यह पेड़ वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगाये जायेंगे तथा इस क्षेत्र को संरक्षित वन घोषित नहीं किया जायेगा.
•    इससे रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे को भी रोका जा सकेगा.

सभी क्षेत्रीय रेलवे विभागों को उनके क्षेत्र के सम्बंधित वन विभाग के साथ इसी तरह के समझौते करने के लिए कहा गया है.

0 comments:

Post a Comment