- इस पुरस्कार से 1948 के बाद से अब तक विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया जा चुका है.
- इस वर्ष 36 प्रतिशत मतदान के साथ 19 वर्षीय स्ट्राइकर लीसेस्टर सिटिज, यह प्रतिष्ठित (FWA) पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
- इसके साथ ही वह पूर्व विजेताओं बॉबी मूर, जॉर्ज बेस्ट, एरिक कैंटोना, थियरी हेनरी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्लब में शामिल हो गए.
- वर्डी ने इस खेल सत्र में 34 प्रीमियर लीग मैचों में 22 गोल किए.
- उनके बाद उनकी टीम में रियाद महरेज़ (द्वितीय) और एन गोलों कांटे (तृतीय) का स्थान है.
- अप्रैल 2016 में पीएफए ने महरेज़ को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना.
- यह पहली बार हुआ कि एक ही क्लब से दो खिलाड़ियों एवर्टन के नेविल साउथॉल और 1985 में पीटर रीड ने दोनों पुरस्कार का दावा किया है.
लीसेस्टर सिटिज जेमी वर्डी वर्ष 2016 हेतु एफडब्ल्यूए (FWA) फ़ुटबॉलर नामित-(04-MAY-2016) C.A
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment