रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश में एलएनजी आधारित संयंत्र के लिए सैद्धांतिक मंजूरी-(06-MAY-2016) C.A

| Friday, May 6, 2016
anilरिलायंस पॉवर को बांग्लादेश सरकार से 4 मई 2016 को 3000 मेगावॉट क्षमता के तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आधारित बिजली संयंत्र के प्रथम चरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी.
इस मंजूरी के तहत पहले चरण में 750 मेगावॉट का संयंत्र नारायणगंज जिले में मेघनाघाट पर स्थापित किया जाएगा. यह ढाका से दक्षिण पूर्व में 40 किलोमीटर दूर है.
इसी के साथ एक एफएसआरयू टर्मिनल कॉक्स बाजार जिले में महेशखली द्वीप पर स्थापित किया जाएगा.
रिलायंस पावर 20 लाख टन प्रतिवर्ष की क्षमता का एक तैरता हुआ एलएनजी आयात टर्मिनल स्थापित करेगी.
इसके साथ ही एक तैरता हुए भंडारण एवं फिर से गैसीकरण करने वाली इकाई (एफएसआरयू) का भी निर्माण किया जाएगा ताकि ईंधन को जहाजों में लाया जा सके और इस ईंधन से बिजली संयंत्र को चलाया जा सके.

0 comments:

Post a Comment