राष्ट्रपति ने ‘निर्यात श्री’ और ‘निर्यात बंधु’ पुरस्कार प्रदान किए-(06-MAY-2016) C.A

| Friday, May 6, 2016
fieoराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 4 मई 2016 को नई दिल्ली में भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के स्वर्ण जयंती समारोह में निर्यात के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं, बैंकों एवं निर्यात बढ़ाने में सहायक विभिन्न एजेंसियों को फियो ‘निर्यात श्री’ और ‘निर्यात बंधु’ पुरस्कार प्रदान किए. पुरस्कारों का यह 15वां सेट था.
• समारोह में फियो से सम्बंधित नये उन लोगो का जो विकास, जीवंतता, नवाचार और उद्यमिता का प्रतिनिधित्व करते हैं, का अनावरण भी किया गया.
• रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछले 50 वर्षों की प्रमुख निर्यातक और शीर्ष विदेशी मुद्रा अर्जक कम्पनी चुने जाने के कारण यह पुरस्‍कार प्रदान किया गया.
• आईटी सेवाओं के क्षेत्र में टीसीएस को गोल्ड अवार्ड दिया गया.
• इंजीनियरिंग, रसायन, कपड़ा, कृषि एवं प्रसंस्कृात क्षेत्र इत्या्दि के निर्यातकों को भी विभिन्न स्वर्ण/रजत/कांस्य पुरस्कार प्रदान किए गए. 
स्टे्ट बैंक ऑफ इंडिया को गोल्ड् अवार्ड दिया गया. चयन समिति ने इस बैंक को आवश्यक समर्थन प्रदान करने वाली संस्था हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया.
वर्ष 2015-16 में आयात -निर्यात की स्थिति-
भारत से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात वर्ष 2015-16 में 261 अरब अमेरिकी डॉलर का हुआ, जो 15 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट को दर्शाता है.
आयात बिल में कमी के परिणामस्वरूप वर्ष 2015-16 की प्रथम तीन तिमाहियों में चालू खाता घाटा कम होकर जीडीपी (सकल घरेलू उत्पा्द) के 1.4 फीसदी के स्तर पर आ गया.

0 comments:

Post a Comment