राज्यसभा हेतु मनोनीत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली-(01-MAY-2016) C.A

| Sunday, May 1, 2016
raj
राज्य सभा हेतु नव-मनोनीत सदस्यों/सांसदों ने 26 अप्रैल 2016 को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यसभा के सभापति हामिद मोहम्मद अंसारी ने इन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर राज्यसभा में नए मनोनीत हुए कुल चार सदस्यों ने सदन की सदस्यता ग्रहण की. इसमें प्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी, अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव और पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता शामिल हैं. वहीं, पंजाब से निर्वाचित होकर आए अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी शपथ ग्रहण की.
विदित हो कि हाल ही में सरकार ने छह सदस्यों को मनोनीत किया है. जिनमें प्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी, अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव, पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू और मलयाली अभिनेता सुरेश गोपी का नाम शामिल है.
राज्यसभा में कुल 12 मनोनीत सदस्य होते हैं, जिनमें पांच सदस्य, सचिन तेंदुलकर, रेखा, अनु आगा, केटीएस तुलसी और के. पराशरण का कार्यकाल अभी बचा है, जबकि एक सीट अभी भी खाली है.

0 comments:

Post a Comment