केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने एक्जिम एनालाइटिक्स डैशबोर्ड लांच किया-(04-MAY-2016) C.A

| Wednesday, May 4, 2016
Nirmala-Sitharamanवाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने 3 मई 2016 को निर्यात-आयात डेटा के लिए एक्जिम एनालाइटिक्स डैशबोर्ड लांच किया.
यह एक पोर्टल है जो बेहद आसानी से उपयोग में लाये जाने वाले इस डैशबोर्ड से आम जनता को भारत में व्यापार प्रदर्शन से जुड़े तथ्यों के बारे में सटीक जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी.
उपर्युक्त डैशबोर्ड भारत से निर्यात-आयात पर ग्राफिक संग्रह पेश करता है जैसे की:
•    देश का निर्यात कारोबार विगत वर्षों के दौरान कैसा रहा है?
•    कौन-कौन से निर्यात गंतव्य हैं?
•    किन-किन वस्तुओं का निर्यात किया जा रहा है?
•    किन-किन बंदरगाहों-अंतर्देशीय, समुद्री बंदरगाहों अथवा हवाई अड्डों से निर्यात किया जा रहा है?
उच्च प्राथमिकता के मद्देनजर निर्यात-आयात पर डैशबोर्ड से छोटे एवं नये कारोबारियों को सीधे सरकारी स्रोतों से प्राप्त होने वाली विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर वैश्विक व्यापार में कदम रखने में मदद मिलेगी.

0 comments:

Post a Comment