रेल मंत्रालय ने रेल परियोजनाओं की निगरानी हेतु प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टम लॉन्च किया-(05-MAY-2016) C.A

| Thursday, May 5, 2016
suresh2रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 3 मई 2016 को रेल भवन में आयोजित एक समारोह में ई-सहायक परियोजना प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन सिस्टरम (पीएमआईएस) लॉन्च किया.
भारतीय रेल की बड़ी परियोजनाओं की समुचित निगरानी और प्रबंधन समय की मांग है. पीएमआईएस प्रणाली जारी परियोजनाओं के बारे में सभी जानकारी रखेंगी और इससे परियोजना पूरी करने के समय में कमी आएगी.
नई एप्लीकेशन से परियोजना में विलंब के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर परियोजनाओं के समय से/समय से पहले पूरा करने के लिए अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
वर्तमान में पीएमआईएस को ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना में लागू किया गया है. देश भर की सभी बड़ी परियोजनाओं को इस एप्लिकेशन से जोड़ा जाएगा.
यह एप्लीकेशन निश्चित रूप से परियोजना पूरी होने के समय में कमी लाने में सहायक होगा और इससे धन की बचत होगी. रेलवे को आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा

0 comments:

Post a Comment