करेंट अफेयर्स सारांश: 04 मई 2016

| Thursday, May 5, 2016

iastyyari.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

• रेल मंत्री ने मई 2016 को देश की रेल परियोजनाओं की निगरानी हेतु जो एप्लीकेशन लॉन्च की- ई-सहायक एप्लीकेशन
• वह मंत्रालय जिसने मई 2016 में एक्जिम एनालाइटिक्स डैश-बोर्ड लांच किया- केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय
• एनआरडीसी ने मई 2016 को घर सोधोन के वाणिज्यिकरण हेतु मैसर्स नबग्राम रेशम शिल्पन उन्नयन कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और जिस ग्रामीण विकास सोसायटी के साथ लाइसेंस हेतु समझौता किया- मैसर्स दरियापुर ग्रामीण विकास सोसायटी
• वह व्यक्ति जिसे भारती रिटेल के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया- किशोर बियानी 
• वैज्ञानिकों ने मई 2016 मे विश्व के सबसे छोटे इंजन का विकास किया. यह इंजन जिस माध्यम से चलाया जाएगा- प्रकाश
• जॉनसन एंड जॉनसन से कैंसर होने पर कंपनी पर जितने करोड़ का जुर्माना लगाया- 365 करोड़
 वह कंपनी जो जिंदल पावर लिमिटेड के 1,000 मेगावाट पावर प्लांट का अधिग्रहण करेगी- जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड
• आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इण्डिया जिस स्थान पर है- दूसरे 
• एयर मार्शल पीपी खांडेकर वायु सेना मुख्यालय में जिस पद पर नियुक्त किए गए- एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटिनेंस  
• भारत के संविधान और समाज को सही ढंग से समझने में विफल होने का हवाला देकर सरकार ने जिस देश की धार्मिक स्वसतंत्रता रिपोर्ट खारिज की- अमरीका 
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित किए. जिस फिल्म अभिनेता को दादा सा‍हेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया- मनोज कुमार
• राज्यसभा के सभापति ने राज्यसभा में जिस उद्योगपति का इस्तीफा निर्धारित प्रक्रिया के अभाव के आधार पर अस्वीकार किया- विजय माल्या 
• केन्द्र ने महाराष्ट्र सरकार को विदर्भ और मराठवाड़ा के सूखा प्रभावित क्षेत्रों हेतु जितने करोड़ की राशि की वित्ती य सहायता उपलब्धर कराने का आश्वासन दिया- सात हजार करोड़
• अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रबल दावेदार डोनल्ड ट्रम्प ने इंडियाना प्राइमरी जीती. वह उम्मीदवार जो राष्ट्र्पति की दौड़ से बाहर हो गए- टेड क्रूज  
• वर्ष 2016 हेतु ब्राजील में रियो ओलिम्पिक के लिए मशाल रिले दौड़ की शुरूआत जिस शहर से की गयी - ब्राजीलिया 
• जिस व्यक्ति को केपीएमजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया- समीर चड्ढा
• जिस ऑस्ट्रेलियाई उद्यमी ने स्वयं को बिटकॉइन का जनक होने का दावा किया- क्रेग स्टीवन राईट
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अप्रैल 2016 को जारी अपने क्षेत्रीय आर्थिक दृष्टिकोण में वर्ष 2016 में भारत की जीडीपी जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया- 7.5 प्रतिशत
• जिसने वर्ष 2016 की विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीती- मार्क सेल्बी 
• सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई 2016 को जिसकी अध्यक्षता में मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (एमसीआई) के कामकाज में देख रेख हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया- आर एम लोढ़ा

0 comments:

Post a Comment