इस जीत से सेल्बी ने डिंग के इस ख़िताब को जीतकर एशिया के पहले खिलाड़ी होने के सपने को भी तोड़ दिया.
यह सेल्बी द्वारा जीती गयी इस वर्ष की दूसरी ट्रॉफी है, इससे पहले उन्होंने गदिनिया ओपन में ख़िताब जीता था.
यह सेल्बी का दूसरा विश्व स्नूकर ख़िताब है, उन्होंने वर्ष 2014 में रॉनी ओ सुलिवन को हराकर पहला ख़िताब जीता था. इस जीत के साथ वह स्टीव डेविस, हेन्द्री, जॉन हिग्गिंस, मार्क विलियम्स एवं रॉनी ओ सुलिवन की सूची में शामिल हो गये जिन्होंने वर्ष 1977 से शेफील्ड में आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में दो-दो ख़िताब जीते हैं.
सेल्बी द्वारा जीते गये ख़िताब
• 2008: वेल्श ओपन में रॉनी ओ सुलिवन को 9-8 से हराया.
• 2011: मार्क विलियम्स को शंघाई मास्टर्स में 10-9 से हराया.
• 2012: शौन मर्फी को 10-6 से हराकर यूके चैंपियनशिप जीती.
• 2014: रॉनी ओ सुलिवन को 18-14 से हराकर विश्व चैंपियनशिप जीती.
• 2015: जर्मन मास्टर्स एवं चाइना ओपन ख़िताब जीता.
• 2016: दूसरा विश्व चैंपियनशिप ख़िताब जीता.
• इसके अतिरिक्त उन्होंने 2008, 2010 एवं 2013 में मास्टर्स, इनविटेशन प्रतियोगिताए भी जीती.
0 comments:
Post a Comment