यह खिताब लीसेस्टर ने बीना फाइनल मैच खेले ही तब जीत लिया जब टोटेनहैम और पूर्व चैम्पियन चेल्सी के बीच खेला जा रहा मैच 2-2 की बराबरी पर ख़त्म हुआ. फाइनल से पहले अभी दो मैच शेष थे.
चेल्सी के ड्रा ने इसके साथ ही लीसेस्टर के मैनेजर क्लाडियो रानियेरी को उनके करियर में पहला लीग खिताब भी दिला दिया. क्लाडियो को 12 साल पहले चेल्सी ने बख्रास्त किया था.
लीसेस्टर को 7 मई 2016 को घरेलू मैदान पर एवर्टन की मेजबानी के दौरान ट्राफी सौंपी जाएगी.
0 comments:
Post a Comment