जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड के 1,000 मेगावाट पावर प्लांट का अधिग्रहण करेगी-(05-MAY-2016) C.A

| Thursday, May 5, 2016
सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने 3 मई 2016 को नवीन जिंदल की पॉवर प्लांट जिंदल पावर लिमिटेड, छत्तीसगढ़ के 1,000 मेगावाट की परियोजना का अधिग्रहण करने की घोषणा की.
  • यह सौदा करीब 6,500 करोड़ रुपए में किया गया है.
  • जेएसपीएल के स्टील और पावर बिजनेस पर कोयले की कमी के चलते बुरा असर पड़ा है.
  • इससे कंपनी पर लगातार कर्ज का दबाव बढ़ता जा रहा है.
बिक्री का कारण-
  • फाइनेंशियल ईयर 2015 तक जेएसपीएल पर 45,500 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड कर्ज था.
  • जिंदल पावर लिमिटेड पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का मालिकाना हक है, जो सज्जन के छोटे भाई नवीन जिंदल की फ्लैगशिप कंपनी है.
  • स्टील के दाम में गिरावट और कर्ज बढ़ने के चलते जेएसपीएल को कैश की कमी का सामना करना पड़ रहा है.
  • डील के तहत इस प्लांट का कुछ कर्ज जेएसडब्ल्यू पर शिफ्ट हो जाएगा.
  • जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड जेएसपीएल को कुछ कैश का भुगतान भी करेगी.

जिंदल पावर लिमिटेड इंडिपेंडेंट पावर प्लांट के बारे में-
  • जिंदल पावर लिमिटेड इंडिपेंडेंट पावर प्लांट कमीशन करने वाली प्राइवेट सेक्टर की 2007 में देश की पहली कंपनी थी.
  • उसकी कुल प्रॉडक्शन क्षमता 3,400 मेगावाट है.
  • इसमें 1,000 मेगावाट का छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित प्लांट भी है.
  • इसी राज्य में 2,400 मेगावॉट का एक और प्लांट तमनार में है.
  • सज्जन जिंदल ग्रुप के साथ सिर्फ रायगढ़ प्लांट का सौदा हो रहा है.

0 comments:

Post a Comment