दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी रियो ओलंपिक्स में मच्छरों से बचाव के उपायों के साथ खेलेंगे-(01-MAY-2016) C.A

| Sunday, May 1, 2016
दक्षिण कोरिया द्वारा 27 अप्रैल 2016 को यह घोषणा की गयी कि उनके खिलाड़ी रियो ओलंपिक के दौरान मच्छरों से बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार यूनिफार्म पहनेंगे ताकि जीका वायरस से बचाव हो सके.

दक्षिण कोरियन टीम की वर्दी ओलंपिक आरंभ होने से 100 दिन पहले सियोल में जारी की गयी.

पूरी बाजू की इस यूनिफार्म में शर्ट एवं ट्राउज़र शामिल हैं जिसे विशेष रूप से मच्छरों से बचाव हेतु बनाया गया है.  

•    इसका उद्देश्य जीका वायरस से खिलाड़ियों का बचाव करना है.
•    खिलाड़ी कोई विशेष तरह के कपड़े नहीं पहन सकते लेकिन वे मच्छरों से बचाव हेतु क्रीम या अन्य उपाय कर सकते हैं.
पृष्ठभूमि

यह निर्णय ब्राज़ील में जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया गया. गौरतलब है कि यह वायरस एडीस मच्छर द्वारा फैलता है.

इससे पहले अप्रैल 2016 को दक्षिण कोरिया ओलंपिक संगठन के सदस्यों एवं सरकार के प्रतिनिधियों ने रियो जाकर वहां आयोजन स्थलों, खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं स्थानीय अस्पतालों का दौरा किया. ब्राज़ील में 1.5 मिलियन जीका संक्रमण के केस दर्ज किये गये जबकि पूरे विश्व में यह आंकड़ा 2 मिलियन था.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक आपातकाल घोषित किया. इससे नवजात शिशुओं को माइक्रोसेफली एवं अन्य मस्तिष्क संबंधी रोग हो सकते हैं. ब्राज़ील सरकार ने गर्भवती महिलाओं को खेलों के आयोजन स्थलों से दूर रहने की हिदायत जारी की है.

0 comments:

Post a Comment