सुरेश प्रभु द्वारा तीव्र गति वाले वाई-फाई हॉटस्पॉट विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), कचीगुडा (तेलंगाना) एवं रायपुर (छत्तीसगढ़) में आरंभ किए गए.
वाई-फाई की यह सुविधा रेलवे मंत्रालय द्वारा पीएसयू रेलटेल एवं गूगल के सहयोग से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की गयी. इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा की रेलवे मंत्रालय जल्द ही 14 अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराएगा एवं इस वर्ष के अंत तक 100 स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई सुविधा दी जाएगी.
सुविधा की विशेषताएं
• यह रेलवे मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्ना सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है. इसके द्वारा ए1, ए एवं बी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाये जा रहे हैं.
• रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर ए1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई.
• रेलटेल पावर एवं फाइबर नेटवर्क उपलब्ध करा रहा है जबकि गूगल रेडियो नेटवर्क सुविधा देगा.
• यात्रियों को ‘रेलवायर’ के तहत वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, रेलवायर रेलटेल की ब्रॉडबैंड वितरण इकाई है.
0 comments:
Post a Comment