केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के विदेश व्यापार से संबंधित आंकड़ों को जारी किया-(01-MAY-2016) C.A

| Sunday, May 1, 2016
केंद्र सरकार ने 18 अप्रैल 2016 को वित्त वर्ष 2015-16 के विदेश व्यापार से संबंधित आंकड़ों को जारी किया. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2015-16 के विदेश व्यापार से संबंधित आंकड़ों को जारी किया.
संबंधित मुख्य तथ्य:

•    निर्यात (पुनर्निर्यात भी शामिल)-
 मार्च, 2016 के दौरान 22718.69 मिलियन अमेरिकी डॉलर (152264.96 करोड़ रुपये) मूल्या की वस्तुओं का निर्यात किया गया, जो मार्च 2015 में हुए निर्यात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 5.47 फीसदी कम है और रुपये के लिहाज से 19.20 फीसदी कम है. इसी तरह अप्रैल-मार्च, 2015-16 के दौरान कुल मिलाकर 261136.80  मिलियन अमेरिकी डॉलर (1708841.43 करोड़ रुपये) मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए निर्यात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 15.85 फीसदी की नकारात्मक वृद्धि और रुपये के लिहाज से 9.89 फीसदी नकारात्मक वृद्धि है.
•    आयात- मार्च, 2016 के दौरान 27789.56 मिलियन अमेरिकी डॉलर (186250.88 करोड़ रुपये) मूल्या की वस्तुओं का आयात किया गया, जो मार्च 2015 में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 21.56 फीसदी कम और रुपये के लिहाज से 15.82 फीसदी कम है. इसी तरह अप्रैल-मार्च, 2015-16 के दौरान कुल मिलाकर 379596.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर (2481367.22 करोड़ रुपये) मूल्य  की वस्तुओं का आयात किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए आयात के मुकाबले डॉलर के लिहाज से 15.28 फीसदी नकारात्मक है, जबकि रुपये के लिहाज से 9.34 फीसदी नकारात्मक है.
•   कच्चे  तेल एवं गैर-तेल का आयात- मार्च, 2016 के दौरान 4799.96 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के तेल का आयात किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 7418.5 मिलियन डालर आयात के मुकाबले 35.30 फीसदी कम है. अप्रैल-मार्च 2015-16 के दौरान 82662.26 मिलियन डालर का आयात किया गया जो पिछले साल की समान अवधि में हुए आयात के मुकाबले 40.24 फीसदी कम है.
मार्च 2016 के दौरान 22989.60 मिलियन अमेरिकी डॉलर के गैर- तेल आयात का अनुमान है जो मार्च 2015 में 28010.21 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17.92 प्रतिशत कम है.
•    व्यापार संतुलन- अप्रैल-मार्च, 2015-16 के दौरान व्यापार घाटा 118459.37 मिलियन अमेरिकी डॉलर का रहने का अनुमान है, जो अप्रैल-मार्च 2014-15 में दर्ज किए गए 137694.95 मिलियन अमेरिकी डॉलर से कम है.

0 comments:

Post a Comment