भारत जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में चौथे स्थान पर-(08-MAY-2016) C.A

| Sunday, May 8, 2016
cupभारतीय निशानेबाज 6 मई 2016 को जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर रहे.
यह टूर्नामेंट 29 अप्रैल से 5 मई 2016 तक चला और इस टूर्नामेंट में 48 देशों के कुल 585 जूनियर निशानेबाजों ने शिरकत किया.
निशानेबाजी विश्व कप में शीर्ष तीन देश:
• इटली सात स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ पहले स्थान पर रहा.
• रूस पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
• जबकि जर्मनी ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
भारत की ओर से पदक जीतने वाले निशानेबाज़:
• भारत के लिये रितुराज सिंह सबसे सफल निशानेबाज रहे जिन्होंने पुरूषों की 25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में दो स्वर्ण पदक जीते.
• शिवम शुक्ला ने भी पिस्टल स्पर्धा में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता.
• जूनियर महिलाओं में यशस्वनी सिंह देसवाल दो रजत पदक से सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहीं, उन्होंने 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत और टीम वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया.
आईएसएसएफ टूर्नामेंट अब जर्मनी के म्यूनिख शहर में होगा जहां सीनियर विश्व कप का चौथा चरण 19 मई 2016 से शुरू होगा.

0 comments:

Post a Comment