रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जेके में बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर और बडगाम-बारामूला (डेमू) ट्रेनों का लोकार्पण किया-(08-MAY-2016) C.A

| Sunday, May 8, 2016
banihalरेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) (74619/74620) और बडगाम-बारामूला डेमू (74617/74618) को 4 मई 2016 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया.
  • बारामूला-बडगाम-बनिहाल खंड वर्तमान में 13 जोड़े रेल सेवाओं का परिचालन कर रहा है. यानि वर्तमान में 26 एकल सेवाएं परिचालित हैं.
  • बारामूला-बनिहाल रेल खंड पर अप एंड डाउन कुल 04 डेमू रेल गाड़िया
  • बारामूला-बडगाम रेल खंड पर अप एंड डाउन कुल 07 डेमू रेल गाड़िया
  • बडगाम-बनिहाल रेल खंड पर अप एंड डाउन कुल 10 जोड़े ट्रेन संचालित हैं.
  • बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर और बडगाम-बारामूला डेमू में पावर कोच -2, ट्रेलर कोच -6 यानि कुल 8 कोच होंगे.
  • पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क परिवहन में बारामूला-बनिहाल के बीच लगभग 6 घंटे लगते हैं.
  • 74619/74620 बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू) की औसत गति क्रमशः 51.37 किमी प्रति घंटे / 58.71 किमी प्रति घंटा है.
  • 74617/74618 बडगाम-बारामूला डेमू की औसत गति में क्रमश: 41.55 किलोमीटर / 45 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह दूरी अब 02 घंटे 40 मिनट में तय की जाएगी.
  • यात्री इसके लिए रेलवे को मात्र 30 रूपये किराए का भुगतान करेंगे.
दूरी व यात्रा अवधि-
  • बारामूला और बनिहाल के बीच की दूरी 137 किमी. यह दूरी 02 घंटे 40 मिनट में तय की जाएगी.
  • बारामूला और बड़गाम के बीच की दूरी 45 किमी है. यह दूरी 01 घंटा 05 मिनट  में तय की जाएगी.
  • बडगाम और बनिहाल के बीच की दूरी 92 किमी है.
ट्रेनों की समय सारणी-
74619 बनिहाल-बारामूला फास्ट पैसेंजर (डेमू)
74617 बडगाम-बारामूला डेमू

(↓) स्टेशन (↑)

74620 बारामूला-बनिहाल फास्ट पैसेंजर (डेमू)
74618 बारामूला-बडगाम डेमू

शनिवार को  छोड़कर

शुक्रवार को  छोड़कर

शुक्रवार को  छोड़कर

शनिवार को  छोड़कर

आगमन
प्रस्थान
आगमन
प्रस्थान
आगमन
प्रस्थान
आगमन
प्रस्थान

07:40


बनिहाल
18:55
--


07:55
07:57


काजीगुंड
18:31
18:32


08:11
08:14


अनंतनाग
18:12
18:17


08:58
09:03


श्रीनगर
17:30
17:32


09:20
09:30
--
15:15
बडगाम
17:16
17:18
11:30
--
09:42
09:43
15:27
15:28
मजहोम
17:02
17:04
11:12
11:13
10:00
10:01
15:59
16:00
सोपोर
16:43
16:44
10:38
10:38
10:20
--
16:20
--
बारामूला
--
16:35
--
10:30

0 comments:

Post a Comment