अश्विनी लोहानी रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन नियुक्त-(24-AUG-2017) C.A

| Thursday, August 24, 2017
केंद्र सरकार ने अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति ए के मित्तल के स्थान पर की गई है. रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ए के मित्तल ने निरंतर हुई रेल दुर्घटनाओं के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते की अवधि में  दो रेल हादसे हुए हैं, जिनमे 23 लोगों की जान गई है.

अश्विनी लोहानी के बारे मे-
•    अश्विनी लोहानी वर्तमान में एयर इंडिया के सीएमडी हैं.
•    इसके अलावा वे आईटीडीसी के भी चेयरमैन रह चुके हैं.
•    अश्विनी लोहानी ने नई दिल्ली में रेल म्यूजियम के निदेशक के रूप में भी कार्य किया है.
•    अश्विनी लोहानी 4 इंजीनियरिंग डिग्री ले चुके हैं. इनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल हैं.
•    अश्विनी लोहानी मध्य प्रदेश टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन के कमिश्नर और प्रबंध निदेशक भी रहे हैं.

पृष्ठभूमि-
•    आजमगढ़ दिल्ली 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस 23 अगस्त 2017 को औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मानव रहित फाटक पर फंसे एक डंपर से कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के टकराने के बाद 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 74 लोग घायल हुए. यह हादसा अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के मध्य हुआ.
•    इस के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एके मित्तल को सरकार ने 2 साल का एक्सटेंशन दिया था, उसमे से कार्यकाल का एक वर्ष ही बाकी था.  
•    इससे पूर्व पिछले हफ्ते 19 अगस्त 2017 को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस भी मुजफ्फरनगर खतौली में पटरी से उतर गई, जिसमें 23 यात्रियों की मृत्यु हुई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

2 comments:

Unknown said...

hi

Unknown said...

hello guys, if you want to grab the job opportunity with government jobs then prepare yourself for them

Post a Comment