टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने-(23-AUG-2017) C.A

| Wednesday, August 23, 2017
एटीपी रैंकिंग में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. यह स्थान उन्होंने तीन वर्ष बाद प्राप्त किया है. राफेल नडाल 15 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे. आखिरी बार वह जुलाई 2014 में शीर्ष स्थान पर थे.

स्विटज़रलैंड के रोजर फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि उनके हमवतन स्टैन वावरिंका चौथे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच पांचवें स्थान पर हैं. 31 वर्षीय राफेल नडाल ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हरा कर यह उपलब्धि हासिल की. जिन्होंने मांट्रियल और सिनसिनाटी ओपन में चोट की वजह से हिस्सा नहीं लिया.
शीर्ष पर 141 सप्ताह तक रहे राफेल नडाल ने पहली बार अगस्त, 2008 में नंबर वन का ताज पहना. राफेल नडाल के अनुसार शीर्ष पर पहुंचकर वह खुश ,हैंपिछले कुछ वर्ष जिस प्रकार से नडाल के लिए रहे उसके बावजूद नंबर एक पर पहुंचना उनके लिए अविश्वसनीय है. पिछले सप्ताह नडाल को सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से हार का सामना करना पड़ा.

राफेल नडाल के बारे में-

राफेल नडाल परेरा का जन्म 3 जून 1986 को हुआ.
राफेल नडाल विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी हैं. वह बाएँ हाथ के खिलाड़ी हैं.
नडाल आठ ग्रैंड स्लैम खिताब एकल, एकल स्वर्ण पदक ओलिंपिक 2008 में तथा एक रिकार्ड 18 एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में विजयी रह चुके हैं. 
स्पेन डेविस कप टीम के साथ उन्होने 2004, 2008 और 2009 में डेविस कप भी जीता.

0 comments:

Post a Comment