इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्‍का ने पद से इस्‍तीफा दिया-(19-AUG-2017) C.A

| Saturday, August 19, 2017
विशाल सिक्का ने इंफोसिस के मैनेजिंग डायेक्ट (एमडी) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया. विशाल सिक्का के इस्‍तीफा के बाद शेयर मार्किट में कंपनी के शेयर गिर गए. कीमतें सात फीसदी तक गिर गईं.
इंफोसिस ने उनके स्थान पर यूबी प्रवीण राव को अंतरिम सीईओ और एमडी नियुक्त किया है. यूबी प्रवीण राव अब तक चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे. कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का का इस्तीफा मंजूर कर लिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लिखे पत्र में कंपनी सेक्रेटरी एजीएस मणीकांत ने इस बात की पुष्टि की. मणीकांत के अनुसार विशाल सिक्‍का का इस्तीफा 18 अगस्त को हुई बोर्ड मीटिंग में स्वीकार कर लिया गया. 
 
इंफोसि‍स बोर्ड ने वि‍शाल सि‍क्‍का को एक्‍जीक्‍युटि‍व वाइस चेयरमैन नि‍युक्‍त कि‍या है. विशाल सिक्का नए स्थायी मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीईओ के पदभार ग्रहण करने तक इन्फोसिस के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर बने रहेंगे. यह नियुक्ति 31 मार्च, 2018 से पहले कर दी जाएगी. 

इस मामले में इंफोसिस ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की. जिसमे उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई. नई जिमीदारी में सिक्का रणनीतिक पहल, महत्वपूर्ण ग्राहक संबंध और प्रौद्योगिकी विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

विशाल सिक्का के अनुसार उन्होंने इस्तीफा 'व्यक्तिगत' हमलों के कारण दिया है. विशाल सिक्का को तीन वर्ष पूर्व 2014 में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया. इंफोसिस से जुड़ने से पहले विशाल सिक्का जर्मन कंपनी सैप में निदेशक मंडल के कार्यकारी सदस्य थे.
अंतरिम प्रबंध निदेशक यू बी प्रवीण के बारे में-
  • इंफोसिस के नए अंतरिम प्रबंध निदेशक यू बी प्रवीण राव वर्ष 1986 में इंफोसिस के साथ जुड़े.
  • राव को कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो हेतु रणनीतिक और ऑपरेशनल संबंधी जिम्मदारी प्रदान की गई.
  • यू बी प्रवीण वैश्विक बिक्री, डिलिवरी और बिजनेस संबंधित कार्यों का निरीक्षण करते हैं.
  • यू बी प्रवीण राव इंफोसिस बीपीओ के चेयरपर्सन भी हैं.
  • राव 30 साल पहले कंपनी से जुड़े, वह कई सीनियर लीडरशिप भूमिकाएं निभा चुके हैं. इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज के हैड, यूरोप के डिलिवरी हेड एंड हेड ऑफ रिटेल, कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स, लॉगिस्टिक एंड लाइफ साइंसेज के हेड जैसी भूमिकाएं सम्मिलित हैं.
  • राव नेशनल काउंसिल ऑफ कंफिडिरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) और नैस्कॉम के एग्जेक्यूटिव काउंसिल के सदस्य भी हैं.
इंफोसिस के बारे में-
  • इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी है.
  • इंफोसिस के संरक्षक एवं संस्‍थापक सदस्‍य एन नारायणमूर्ति हैं.

0 comments:

Post a Comment