वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की-(12-AUG-2017) C.A

| Saturday, August 12, 2017
वेंकैया नायडू ने 11 अगस्त 2017 को भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. वेंकैया नायडू का पद शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित किया गया.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उपराष्ट्रपति पद की शपथ से पहले वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. वेंकैया नायडू ने हिंदी में शपथ ली. उन्होंने इसके बाद सदन की कार्यवाही में सभापति के तौर पर हिस्सा लिया.
उपराष्ट्रपति के तौर पर नायडू राज्यसभा के सभापति होंगे और सरकार को उम्मीद है कि सदन में उनकी मौजूदगी से उसे ज्यादा सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी.
वेंकैया नायडू के बारे में:
•    वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश में हुआ था.
•    वे वर्ष 2002 से वर्ष 2004 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
•    वे वाजपेयी के नेतृत्व वाली पिछली राजग सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे.
•    वे वर्ष 2004, 2010 और 2016 में राज्यसभा के सांसद रहे.
•    वे वर्ष 1983 में भी विधानसभा पहुंचे और धीरे-धीरे राज्य में भाजपा के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे.
•    वे मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री और आवास एवं शहरी विकास मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इससे पहले वे संसदीय कार्य मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं.
•    वे वर्ष 1974 में आंध्र विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुये.
•    वे कुछ दिनों तक आंध्र प्रदेश के छात्र संगठन समिति के संयोजक भी रह चुके हैं.
•    वेंकैया नायडू की पहचान हमेशा एक 'आंदोलनकारी' के रूप में रही है.

0 comments:

Post a Comment