अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी रिपोर्ट जारी-(18-AUG-2017) C.A

| Friday, August 18, 2017
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने 15 अगस्त 2017 को वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की वर्ष 2016 हेतु अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट (आईआरएफआर) जारी की. 

अमेरिका द्वारा जारी इस रिपोर्ट में विभिन्न धर्मों के लोगों के साथ अलग-अलग देशों में हो रहे बर्ताव के बारे में जानकारी दी गयी है. इस रिपोर्ट में भारतीय हिन्दुओं के साथ पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के बारे में भी जानकारी दी गयी है.

भारत के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट (आईआरएफआर)

•    इस रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अन्य स्थानों पर हिंदुओं पर हुए हमलों की घटनाएं देखने को मिली हैं जबकि फ्रांस और डेनमार्क में सिखों पर प्रतिबंध लगाए गये.

•    बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले किये गये जिनमें हिन्दुओं की संख्या अच्छी-खासी है. इन हमलों के लिए अलकायदा और इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार माना गया.

•    रिपोर्ट के अनुसार इस्लाम की आलोचना संबंधी एक फेसबुक पोस्ट के बाद पूर्वी बांग्लादेश में सैकड़ों ग्रामीणों ने 50 से अधिक हिंदू घरों और 15 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की.

•    बांग्लादेश की घटनाओं के बारे में कहा गया कि आतंकवादी संगठनों द्वारा किए गए हमलों में लगभग 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें हिंदू, ईसाई, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक शामिल थे.

•    आईआरएफआर के अनुसार फ्रांसीसी सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में सिखों के पगड़ी पहनने पर रोक लगाई गयी है जबकि डेनमार्क में न्यायधीशों पर पगड़ी पहनने पर प्रतिबंध है.

•    रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया में अप्रैल से नवंबर 2016 के बीच कम से कम आठ हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई.

0 comments:

Post a Comment