भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा हाल ही में लद्दाख में प्राचीन कैंपिंग स्थल की खोज की गयी. यह स्थान नुब्रा घाटी में 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
नुब्रा घाटी में यह खोज डॉ एस बी ओटा की अध्यक्षता में बनाई गयी टीम द्वारा की गयी. उन्होंने यह खोज उस समय एक संयोग से की जब एक स्थान पर सड़क मार्ग बाधित होने के कारण उन्हें दूसरा रास्ता लेना पड़ा.
नुब्रा घाटी में यह खोज डॉ एस बी ओटा की अध्यक्षता में बनाई गयी टीम द्वारा की गयी. उन्होंने यह खोज उस समय एक संयोग से की जब एक स्थान पर सड़क मार्ग बाधित होने के कारण उन्हें दूसरा रास्ता लेना पड़ा.
मुख्य बिंदु
• शोधकर्ताओं ने इस स्थान पर चारकोल के अवशेष तथा हड्डियों के अवशेष प्राप्त किये. इन टुकड़ों एवं अवशेषों अमेरिका स्थित फ्लोरिडा बीटा एनालिटिक्स विभाग के पास भेजा गया.
• टेस्ट के दौरान इसकी तिथि 8500 बीसी तक पुरानी पायी गयी.
• इसके बाद टीम ने दोबारा इस स्थान पर जाकर सैंपल एकत्रित किये तथा पाया कि लद्दाख का यह स्थान कैंपिंग के लिए उपयोगी हो सकता है.
• यह घोषणा की गयी कि इस स्थान पर मानव बस्ती बबये जाने के कारण इस स्थान पर लोगों द्वारा अंशकालिक बस्तियां बसायीं जा सकती हैं.
• इस क्षेत्र में मानव गतिविधियों को पिछले 800 क्षेत्रों द्वारा देखा जा रहा है.
इस क्षेत्र की भूमि बंजर एवं बर्फ से ढकी पहाड़ियां हैं जो इसे कैंपिंग के लिए सटीक बनाती हैं. इसे लद्दाख की अब तक की सबसे दिलचस्प खोज माना जा रहा है.
• शोधकर्ताओं ने इस स्थान पर चारकोल के अवशेष तथा हड्डियों के अवशेष प्राप्त किये. इन टुकड़ों एवं अवशेषों अमेरिका स्थित फ्लोरिडा बीटा एनालिटिक्स विभाग के पास भेजा गया.
• टेस्ट के दौरान इसकी तिथि 8500 बीसी तक पुरानी पायी गयी.
• इसके बाद टीम ने दोबारा इस स्थान पर जाकर सैंपल एकत्रित किये तथा पाया कि लद्दाख का यह स्थान कैंपिंग के लिए उपयोगी हो सकता है.
• यह घोषणा की गयी कि इस स्थान पर मानव बस्ती बबये जाने के कारण इस स्थान पर लोगों द्वारा अंशकालिक बस्तियां बसायीं जा सकती हैं.
• इस क्षेत्र में मानव गतिविधियों को पिछले 800 क्षेत्रों द्वारा देखा जा रहा है.
इस क्षेत्र की भूमि बंजर एवं बर्फ से ढकी पहाड़ियां हैं जो इसे कैंपिंग के लिए सटीक बनाती हैं. इसे लद्दाख की अब तक की सबसे दिलचस्प खोज माना जा रहा है.
2 comments:
We are urgently in need of kidney donors in Kokilaben Hospital India for the sum of $500,000,00, (3 CRORE INDIA RUPEES) All donors are to reply via Email only: hospitalcarecenter@gmail.com or Email: kokilabendhirubhaihospital@gmail.com
WhatsApp +91 7795833215
--------------------------------------------------------------------
हमें कॉकैलेबेन अस्पताल के भारत में 500,000,000 डॉलर (3 करोड़ रुपये) की राशि के लिए गुर्दे के दाताओं की तत्काल आवश्यकता है, सभी दाताओं को केवल ईमेल के माध्यम से उत्तर देना होगा: hospitalcarecenter@gmail.com या ईमेल: kokilabendhirubhaihospital@gmail.com
व्हाट्सएप +91 7795833215
Dearest Esteems,
We are Offering best Global Financial Service rendered to the general public with maximum satisfaction,maximum risk free. Do not miss this opportunity. Join the most trusted financial institution and secure a legitimate financial empowerment to add meaning to your life/business.
Contact Dr. James Eric Firm via
Email: fastloanoffer34@gmail.com
Whatsapp +918929509036
Best Regards,
Dr. James Eric.
Executive Investment
Consultant./Mediator/Facilitator
Post a Comment