रुचिता विनेकर ने नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता-(11-DEC-2016) C.A

| Sunday, December 11, 2016
रुचिता विनेकर ने हाल ही में नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. चीन की मेंगशुई जांग ने 198.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीन की ही युईमेई लिन ने 194.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता. रुचिता विनेकर ने फाइनल में 175.5 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.
चीन ने इस प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण पदक, दस रजत पदक और 8 कांस्य पदक समेत कुल 32 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा.
भारत ने छह स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और चार कांस्य पदक समेत कुल 15 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. हालांकि ईरान और जापान अंतिम तालिका में इन दोनों के बाद जगह बनाने में कामयाब रहे.
शहजर रिजवी ने भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. शहजर, जीतू और ओमप्रकाश मिठरवल की टीम ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
पुरुषों की युवाओं की दस मीटर स्पर्धा में अनमोल ने स्वर्ण पदक जीता. जूनियर पुरुषों की टीम ने भी स्वर्ण पर कब्जा जमाया. इसी स्पर्धा में निशानबाज जीतू राई ने रजत पदक जीता.

0 comments:

Post a Comment