संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबन्ध लगाये-(06-DEC-2016) C.A

| Tuesday, December 6, 2016
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 30 नवम्बर 2016 को उत्तर कोरिया द्वारा पांचवां एवं अब तक का सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने के बाद नए प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की.
उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर 2016 में परमाणु परीक्षण किये जाने के बाद सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से राजनयिक तर्क के महीनों के बाद प्रतिबन्ध लगाने के लिए निर्णय लिया.

डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया पर विभिन्न बैलिस्टिक एवं परमाणु हथियारों के परीक्षण करने पर वर्ष 2006 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया है.
प्रतिबन्ध
•    प्रतिबंध का लक्ष्य उत्तर कोरिया की निर्यात की 70 करोड़ डालर की आय को रोकना है.

•    नये प्रतिबंधों के द्वारा उत्तर कोरिया की समुद्रीजल संसाधनों से होने वाली आय पर भी रोक लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

•    इससे उत्तर कोरिया को निर्यात से होने वाली तीन अरब डालर की आय में से 80 करोड़ डालर की कमी आएगी.

•    कुछ अन्य कदमों द्वारा उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग में भी प्रतिबंधित किया गया है.

0 comments:

Post a Comment