विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण गुजरात में आरम्भ-(12-DEC-2016) C.A

| Monday, December 12, 2016
विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात में बनाया जाएगा. गुजरात के मोटेरा स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का पुनर्निर्माण आरम्भ कर दिया गया है. निर्माण  के बाद दर्शकों की क्षमता के हिसाब से यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा. नया स्टेडियम अगले दो वर्ष में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा.
गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (जीसीए) ने इसकी जिम्मेदारी लार्सन ऐंड टर्बो (एलऐंडटी) को सौंपी है. 08 दिसम्बर 2016 को जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने एलऐंडटी को स्वीकृति पत्र सौंपा.
स्टेडियम के बारे में-
  • प्रॉजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जीसीए चीफ अमित शाह का ड्रीम प्रॉजेक्ट है.
  • स्टेडियम का पुराना ढांचा पहले से मौजूद है.
  • इसी स्थान पर नया स्टेडियम तैयार किया जाएगा.
  • जिसमें 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
  • अभी तक सर्वाधिक दर्शक क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की है
  • यहां 100,0024 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं.
  • जीसीए सचिव राजेश पटेल के अनुसार 'ग्राउंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के हवाले किए जाने को तैयार है.
  • जब काम पूरा होगा तो यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा.
  • यह लेटेस्ट और अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का होगा.
  • नए स्टेडियम में दर्शकों के लिए बेहतर ढांचागत सुविधाएं होंगी और एसी बॉक्सेस की संख्या बढ़ाई जाएगी.
  • पार्किंग की भी बेहतर सुविधा होगी.
  • 'स्टेडियम के अंदर आने और बाहर निकलने के रास्ते को और सुगम बनाया जाएगा.
  • खाने पीने, फैन जोन्स के अलावा अच्छे वॉशरूम की भी सुविधा मिलेगी.
  • फिलहाल इस स्टेडियम में 6 पविलियन हैं और 54,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

0 comments:

Post a Comment