एमसीसी समिति ने बल्ले का आकार सीमित करने तथा रेड कार्ड निलंबन की सिफारिश की-(11-DEC-2016) C.A

| Sunday, December 11, 2016
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने 7 दिसम्बर 2016 को बल्ले के किनारे और गहराई का आकार सीमित करने की सिफारिश की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक ब्रियर्ली की नेतृत्व में एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति की 2 दिवसीय बैठक हुई. सभी सिफारिशें एमसीसी की मुख्य समिति को भेजी जाएंगी. अगर इन्हें स्वीकृति मिली तो ये बदलाव क्रिकेट के कानून की नई संहिता में शामिल किया जाएंगे, जो 1 अक्टूबर 2017 से लागू होगी.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
•    क्रिकेट के मैदान पर आक्रामक गतिविधि के लिए सजा के तौर पर फुटबॉल-हॉकी की तरह रेड कार्ड शुरू किया जाए.
•    समिति ने गेंद से छेड़छाड़ के नियमों पर भी चर्चा की.
•    समिति ने इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से सिफारिश की कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप लागू करने की दिशा में काम जारी रखे और क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल कराने कोशिश करता रहे.
•    बल्ले का आकार सीमित करने हेतु विश्व के 60 प्रतिशत पेशेवर खिलाड़ियों ने बल्लों के किनारे को 40 मिमी, गहराई को 67 मिमी और वक्र को 7 मिमी तक सीमित करने के फैसले का स्वागत किया है.
•    खिलाड़ी को अंपायर को धमकाने, अंपायर, अन्य खिलाड़ी, अधिकारी या दर्शक को शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने या खेल के मैदान पर अन्य हिंसक गतिविधि के लिए बाहर किया जा सकता है.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के बारे में:
•    मेरिलबोन क्रिकेट क्लब लंदन में स्थित हैं.
•    यह वर्ष 1787 में स्थापित किया गया था.
•    मेरिलबोन क्रिकेट क्लब में 18,000 पूर्ण सदस्य और 6000 के सहयोगी सदस्य हैं.

0 comments:

Post a Comment