केंद्र सरकार ने पेट्रोटेक 2016 में 11 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-(12-DEC-2016) C.A

| Monday, December 12, 2016
केंद्र सरकार ने पेट्रोटेक 2016 में अंतिम दिन 11 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए. पेट्रोटेक-2016 सम्मेलन की समाप्ति पर तीनों कंपनियों के बीच कंसोर्टियम और संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने का समझौता हुआ.
समझौते के तहत देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी महाराष्ट्र में स्थापित की जाएगी. इनमें पांच समझौते देश के विभिन्न हिस्सों में एथनॉल प्लांट लगाने से संबंधित है.

मुख्य समझौते-
  • इसमें प्रमुख समझौता आईओसीएल, बीपीसीएल एचपीसीएल के मध्य रहा कांसोर्टियम समझैता रहा. इसके तहत महाराष्ट्र में भारत के पश्चिमी तट के पास 60 एमएमटीपीए की क्षमता वाली सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी, सह पेट्रोकेमिकल परिसर देश के विभिन्न हिस्सों में पांच 2जी एथेनॉल संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.
  • इसकी क्षमता छह करोड़ टन प्रतिवर्ष होगी. इस रिफाइनरीकी स्थापना तीन सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम संयुक्त तौर पर करेंगी.
  • इस रिफाइनरी की स्थापना के बाद भारत की स्थिति तेल रिफाइनिंग बाजार में और मजबूत होगी.
  • यहां रिफाइनरी के साथ ही पेट्रोरसायन प्लांट भी लगाया जाएगा.
  • एक एथनॉल संयंत्र पानीपत (हरियाणा) में भी लगाया जाएगा। इसके अलावा दाहेज (गुजरात), बीना (मध्य प्रदेश), बाढ़गढ़ (ओडीसा) और भटिंडा (पंजाब) में भी स्थापित जाएगा.
शिक्षा क्षेत्र में समझौते-
  • अन्य प्रमुख समझौते शिक्षण संस्थानों उद्योग उपक्रमों के बीच किए गए.
  • इनमें ओआईएल प्रोद्योगिकी इन्क्यूबेशन केंद्र का आईआईटी गुवाहाटी के साथ समझौता, ओएनजीसी आईआईटी मुंबई का समझौता, एचपीसीएल और रसायन प्रोद्योगिकी संस्थान का समझौता शामिल मुख्य रहा.
  • इन उपक्रमों का उद्देश्य शिक्षा तकनीकि के विकास के साथ स्टार्ट अप इंडिया को बढ़ावा देना है.
पृष्ठभूमि-
  • राजधानीमें आयोजित पेट्रोटेक-2016 समारोह का 07 दिसम्बर 2016 को समापन किया गया.
  • विभिन्न देशों के एग्जूक्यूटिव पेट्रो तकनीकी से जुड़े अधिकारियों ने इसमें प्रतिभाग किया.
  • साथ ही पेट्रो तकनीकी जैसे नए इनोवेटिव विषय पर परिचर्चा कर भविष्य की कई योजनाओं की रूप रेखा तैयार की गयी.
पानीपत में एथनॉल बनाने का संयंत्र-
  • इसकी स्थापमा हेतु आईओसीएल मैसर्स प्राज इंडस्ट्रीज के साथ समझौता हस्ताक्षर किया गया है.
  • इसका उद्देश्य लिग्नो सेल्यूलोजिक एथनॉल संयंत्रों का विकास करना है.
  • आइओसीएल हरियाणा के पानीपत में 2जी बायोमॉस से एथेनॉल बनाने का 100 केएल की क्षमता वाला संयंत्र स्थापित किया जाएगा.
  • यह प्रतिवर्ष तकरीबन 3 करोड़ लीटर एथनॉल उत्पादित करेगी समीपवर्ती 1000 लोगों को रोजगार के अवसर भी देगी.
  • इसके अतिरिक्त ओएनजीसी हैलीबर्टन, ओएमजीसी श्लमबर्गर, एचपीसीएल पंजाब सरकार के निवेश संवर्धन विभाग से प्रमुख समझौते किए गए हैं.
  • पेट्रोटेक-2016 समापन समारोह में चार पुस्तकों व प्रपत्रों को भी लांच किया गया.

0 comments:

Post a Comment