भारत अमेरिका का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा-(12-DEC-2016) C.A

| Monday, December 12, 2016
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिका के निवर्तमान रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने भारत को ‘बड़े रक्षा साझेदार’ मनोनीत करने हेतु समझौता किया. इस समझौता से उच्च स्तरीय अमेरिकी रक्षा प्रौद्योगिकी को साझा करने और त्वरित सहयोग में मदद मिले सकेगी.
लाइसेंसिंग नियमों को भी अंतिम रूप प्रदान किया गया. इसको अंतिम रूप नई दिल्‍ली के साउथ ब्लॉक में दिया गया. इससे द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूती मिलेगी.
इस विषय पर परिकर और कार्टर के मध्य यह सातवां विचार विमर्श है. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मसलों और एशिया प्रशांत क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया.
 
मुख्य तथ्य-
  • दोनों देशों ने आतंकवाद विरोधी द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने और जारी रखने पर सहमति भी जताई.
  • आतंकी समूहों को किसी राष्ट्र से कोई संरक्षण न मिले इसके लिए कार्य योजना सुनिश्चित करने घोषणा की.
  • अमेरिकी कांग्रेस समिति ने 30 नवंबर 2016 को कार्टर और विदेश मंत्री से कहा था कि वे भारत को अमेरिका के बड़े रक्षा साझेदार के तौर पर स्वीकार्यता देने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें.
  • इस विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों में पारित किया जाना है.
  • बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद यह कानून के रूप में काम करेगा.
अमेरिकी संसद की कार्यवाही-
  • अमेरिकी संसद कांग्रेस की रिपोर्ट में 3000 से अधिक पन्नों के उल्लिखित प्रावधान के अनुसार भारत के सन्दर्भ में 618 अरब डॉलर के बजट वाले राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार विधेयक (एनडीएए) पर कार्य किया जा रहा है.
  • इसमें रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री को निर्देश दिया है कि वे इसका आकलन करें कि भारत किस स्तर तक परस्पर हितों के सैन्य अभियानों में सहयोग देने और उन्हें अंजाम देने की क्षमता रखता है.

0 comments:

Post a Comment