ओ पन्नीरसेव्लन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की-(06-DEC-2016) C.A

| Tuesday, December 6, 2016
ओ पन्नीरसेव्लन ने 5 दिसम्बर 2016 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उन्होंने एआईएडीएमके की प्रमुख तथा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्थान पर पद ग्रहण किया. गौरतलब है कि जयललिता का हाल ही में निधन हो गया.
गवर्नर चौधरी विद्यासागर राव की देख-रेख में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. इसके अतिरिक्त 31 अन्य कैबिनेट सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की.

पन्नीरसेव्लन तीसरी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने. इससे पूर्व उन्होंने 2001-02 तथा 2014-15 तक मुख्यमंत्री पद संभाला.   

तमिलनाडु सरकार ने जयललिता के निधन पर 6 दिसंबर 2016 से सात दिन का शोक घोषित किया. राज्य के सभी शैक्षिक संगठनों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया.
ओ पन्नीरसेव्लन

•    उनका जन्म 14 जनवरी 1951 में हुआ.

•    वे ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पार्टी के सदस्य भी थे.

•    वे 1996 में पेरियाकुलम नगर निगम के चेयरमैन भी रहे.

•    उन्हें पहली बार 2001 में तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया. 

•    वे जयललिता सरकार में 2011 से 2014 के दौरान वित्त मंत्री भी रहे थे

0 comments:

Post a Comment