उसेन बोल्ट ने अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जीता-(06-DEC-2016) C.A

| Tuesday, December 6, 2016
उसेन बोल्ट ने 2 दिसम्बर 2016 को छठी बार अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार जीता. उन्होंने यह पुरस्कार ब्रिटेन के धावक मोहम्मद फराह और दक्षिण अफ्रीकी धावक वाडे वान निएकेर्क रूनी को पीछे छोड़ते हुए जीता. अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने उसेन बोल्ट को यह पुरस्कार दिया.
उसेन बोल्ट ने इससे पहले वर्ष 2008, वर्ष 2009, वर्ष 2011, वर्ष 2012 और वर्ष 2013 में इस पुरस्कार को जीता था.
उसेन बोल्ट के बारे में:
•    उसेन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 को हुआ था.
•    वे 100 मीटर और 200 मीटर तथा 4x100 मीटर रिले दौड़ के विश्व रिकार्डधारी हैं.
•    वे वर्ष 2009 में 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में ओलंपिक खिताब पाने वाले पहले व्यक्ति बने.
•    उनकी उपलब्धियों के कारण मीडिया की ओर से उन्हें "लाइटनिंग बोल्ट" का उपनाम मिला.
•    उन्हें वर्ष 2009 को लौरस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर नामित किया गया.
•    राष्ट्रमंडल खेलों में 4x100 मीटर स्पर्धा में ग्लासगो वर्ष 2014 में स्वर्ण पदक जीता था.
•    उसेन बोल्ट के नाम 9.88 सेकंड में 100 मीटर और 19.19 सेकंड में 200 मीटर दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड है.

0 comments:

Post a Comment