भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपए और 20 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की-(06-DEC-2016) C.A

| Tuesday, December 6, 2016
भारतीय रिजर्व बैंक ने 4 दिसम्बर 2016 को 50 रुपए और 20  रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की. हालांकि 50 रुपए और 20 रुपए के पुराने नोट पहले की तरह मान्य होंगे. नोटबंदी के बाद देशभर में आ रही नकदी की समस्या दूर करने के लिए आरबीआई ने 50 रुपए और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है.
50 रुपये के नये नोट की विशेषताएं:
•    50 रुपए के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के होंगे.
•    इस नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर ‘L’ को हटाया जाएगा.
•    नए नोटों पर छपाई का वर्ष '2016' उल्लेख होगा.
•    इन नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
•    इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे.
20 रुपये के नये नोट की विशेषताएं:
•    20 रुपए के नोट में दोनों नंबर पैनल पर L लेटर रहेगा.
•    इन नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
•    नए नोटों पर छपाई का वर्ष '2016' उल्लेख होगा.
•    इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे.

1 comments:

Unknown said...

We are urgently in need of kidney donors in Kokilaben Hospital India for the sum of $500,000,00, (3 CRORE INDIA RUPEES) All donors are to reply via Email only: hospitalcarecenter@gmail.com or Email: kokilabendhirubhaihospital@gmail.com
WhatsApp +91 7795833215
--------------------------------------------------------------------

हमें कॉकैलेबेन अस्पताल के भारत में 500,000,000 डॉलर (3 करोड़ रुपये) की राशि के लिए गुर्दे के दाताओं की तत्काल आवश्यकता है, सभी दाताओं को केवल ईमेल के माध्यम से उत्तर देना होगा: hospitalcarecenter@gmail.com या ईमेल: kokilabendhirubhaihospital@gmail.com
व्हाट्सएप +91 7795833215

Post a Comment