संयुक्त राष्ट्र ने हैती में हैजे की महामारी फैलने पर नागरिकों से माफ़ी मांगी-(06-DEC-2016) C.A

| Tuesday, December 6, 2016
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने 1 दिसंबर 2016 को हैती में वर्ष 2010 में फैली हैजे की महामारी के लिए अधिकारिक रूप से माफ़ी मांगी.

महासचिव ने इस संकट के कारण देश में हुई त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “संयुक्त राष्ट्र की ओर से मैं हैती के लोगों से माफ़ी मांगता हूं.”
2010 हैजा महामारी

•    संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हैती की महामारी मौजूदा इतिहास की सबसे बड़ी महामारी है.

•    हैती में अक्टूबर 2010 से हैजा फ़ैल रहा है. यह महामारी वहां आये भूकंप के बाद फैलनी आरंभ हुई.

•    यह महामारी अक्टूबर 2010 में मध्य हैती से फैलना आरंभ हुई.

•    यह महामारी 12 जनवरी 2010 को हैती में आये भीषण भूकंप के 10 माह बाद फैलना आरंभ हुई.

•    यह माना जा रहा है कि नेपाली शांति सेना द्वारा यह बीमारी देश में फैलना आरंभ हुई.

•    माना जा रहा है कि नेपाली सेना के अधिकारियों द्वारा कचरा नदी में फैंके जाने के कारण देश में दूषित जल के सेवन से बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया.

•    अब तक इस महामारी की चपेट में 788000 लोग आ चुके हैं जबकि 9000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

0 comments:

Post a Comment