टाइम पत्रिका ने बापू का चरखा को 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल किया-(06-DEC-2016) C.A

| Tuesday, December 6, 2016
टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों के संकलन में चरखा के साथ महात्मा गांधी (बापू) की वर्ष 1946 की एक तस्वीर को शामिल किया है. महात्मा गांधी (बापू) की यह श्वेत-श्याम तस्वीर फोटोग्राफर मार्गरेट बौर्के-व्हाइट ने क्लिक की थी.
मुख्य तथ्य -
  • तस्वीर में गांधी भूमि पर पतले गद्दे पर बैठकर खबर पढ़ते हुये नजर आ रहे हैं, उनके आगे उनका चरखा रखा है.
  • तस्वीर उस समय भारत के नेताओं पर एक लेख के प्रकाशन हेतु ली गई थी.
  • इस लेख के प्रकाशित होने के दो वर्ष पहले और गांधी की हत्या के बाद इसे श्रद्धांजलि के रूप में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया.
  • टाइम पत्रिका के अनुसार बहुत जल्द ही यह तस्वीर कभी न विलुप्त होने वाली यादगार तश्वीर बन गयी.
  • टाइम के संकलन में 1820 के दशक से 2015 तक की अवधि में ली गई सबसे मशहूर और इतिहास को बदलने वाली 100 तस्वीरों को शामिल किया गया है.
  • इनमें सीरियन बच्चे एलन कुर्दी की डेड बॉडी वाली चर्चित फोटो भी है.
  • ओसामा बिन लादेन को मारने के दौरान बराक ओबामा की अधिकारियों के साथ मीटिंग करती फोटो भी टॉप-100 में है.
  • अन्य प्रमुख फोटो में 2001 के 9/11 अटैक के दौरान बिल्डिंग से कूदते व्यक्ति और 1993 में सुडान में क्लिक की गई बच्चे की तस्वीर भी शामिल है.
  • जिस समय ये तस्वीरें ली गई थी उस समय यह लोगों के मन में रच-बस गई थीं.
  • तस्वीरें जिसने दुनिया बदल दी' टाइटल के साथ टाइम मैगजीन ने हमेशा प्रभावी रही फोटोज पब्लिश की है.

0 comments:

Post a Comment