शेर बहादुर देउबा को नेपाल का 40वां पीएम चुना गया है. वह चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने. इससे पहले नेपाल के निर्वतमान प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने नौ माह के कार्यकाल के बाद पद इस्तीफा दे दिया.
नेपाल में स्थानीय चुनावों का पहले चरण पूरा होने के बाद प्रचंड ने एनसी के अध्यक्ष राष्ट्रपति शेर बहादुर देउबा से प्रधानमंत्री पद छोड़ने का वादा किया था. नेपाली संसद ने प्रधानमंत्री पद हेतु देउबा का चुनाव किया.
प्रमुख तथ्य-
नेपाल में स्थानीय चुनावों का पहले चरण पूरा होने के बाद प्रचंड ने एनसी के अध्यक्ष राष्ट्रपति शेर बहादुर देउबा से प्रधानमंत्री पद छोड़ने का वादा किया था. नेपाली संसद ने प्रधानमंत्री पद हेतु देउबा का चुनाव किया.
प्रमुख तथ्य-
- शेर बहादुर नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
- देउबा प्रधानमंत्री पद के इकलौते उम्मीदवार थे.
- मुख्य विपक्षी सीपीएन—यूएमएल अथवा किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा.
- देउबा को प्रधानमंत्री पद के लिए 50 फीसदी से अधिक सदस्यों का समर्थन हासिल है.
- शेर बहादुर देउबा को 593 सदस्यीय संसद में 297 सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी और नेपाली कांग्रेस और माओवादी सेंटर के गठबंधन के 287 सदस्य उनके साथ हैं.
- 21 सीटों वाली चार अन्य पार्टियां का भी समर्थन उन्हें हासिल था.
पृष्ठभूमि-
- बीते रविवार को प्रधानमंत्री पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था क्योंकि सीपीएन—यूएमएल ने एक वार्ड में फिर से चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
- बाद में मुख्य विपक्षी पार्टी ने संसद में व्यवधान खत्म करने पर सहमति जताई.
- सत्तारूढ़ दलों ने शेष चार प्रांतों में 28 जून को स्थानीय निकाय का चुनाव और जनवरी, 2018 में संसदीय चुनाव कराने पर सहमति व्यक्त की.
शेरबहादुर देउवा के बारे में-
- शेरबहादुर देउवा का जन्म 13 जून, 1946 को हुआ. वह नेपाली राजनेता हैं जो 1995 से 1997 तक, तथा 2001 से 2002 तक, और 2004 से 2005 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे. वे नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
0 comments:
Post a Comment