अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार ‘पार्कर सोलर प्रोब’ का नाम दिग्गज खगोल भौतिकीविद् यूजीन पार्कर के सम्मान में रखा गया. खगोल भौतिकीविद् यूजीन पार्कर ने करीब 60 साल पहले सौर पवन की मौजूदगी की भविष्यवाणी की.
नासा के ‘साइंस मिशन डायरेक्टोरेट’ के सहायक प्रशासक थॉमस जुरबुचेन के अनुसार ‘‘नासा ने पहली बार किसी जीवित व्यक्ति के नाम पर अंतरिक्ष यान का नाम रखा है.’’
अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब का मिशन-
एक छोटी कार के बराबर के आकार वाला अंतरिक्ष यान हमारे तारे के बारे में कई बड़े रहस्यों का खुलासा करेगा.
यह इस रहस्य पर से भी पर्दा उठाने की कोशिश करेगा कि सूर्य का कोरोना इसकी सतह से इतना गर्म क्यों होता है.
अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब के बारे में-
- नासा के अनुसार अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के वायुमंडल में यात्रा करेगा.
- पहले कोई भी अंतरिक्ष यान सूर्य की सतह के इतना करीब नहीं पहुँच पाया, जितना करीब यह यान भेजा जाएगा.
- यह यान भीषण गर्मी और विकिरण परिस्थितियों का सामना करेगा और अंतत: मानवता को एक तारे का सबसे निकटतम पर्यवेक्षण उपलब्ध कराएगा.
- अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब पर 4.5 इंच मोटा कार्बन मिश्रित कवच होगा, जो इस अंतरिक्षयान और इसके उपकरणों को सूर्य की गर्मी से बचाएगा ताकि वे सूर्य के इस अभूतपूर्व मिशन को पूरा कर सके.
- इस यान को अमेरिका में फ्लोरिडा में नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र में 31 जुलाई 2018 से खुलने वाली 20 दिवसीय विंडो के दौरान प्रक्षेपित किया जाएगा.
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के प्रोफेसर पार्कर के अनुसार ‘‘सौर जांच अंतरिक्ष के ऐसे क्षेत्र में की जाएगी जिसमें पहले कभी अन्वेषण नहीं किया गया. पार्कर सोलर प्रोब परियोजना के वैज्ञानिक निकोला फॉक्स के अनुसार ‘‘पार्कर सोलर प्रोब सौर भौतिकी के उन प्रश्नों का उत्तर देगी जिन्होंने हमें छह से अधिक दशकों से उलझा रखा है.
0 comments:
Post a Comment