भारतीय मूल के लियो वरादकर आयरलैंड के प्रधानमंत्री चयनित-(05-JUNE-2017) C.A

| Monday, June 5, 2017

भारतीय मूल के डॉक्टर लियो वरादकर 03 जून 2017 को आयरलैंड के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गये. वरादकर को तीन इलेक्टोरल कॉलेज में 60 प्रतिशत वोट मिलेजबकि उनके प्रतिद्वंदी साइमन कोविनी को 40 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए.

लियो वरादकर महज 38 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति भी बने. वे विश्व के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने. वरादकर का चुनाव आयरलैंड की राजनीति में एक बड़े सामाजिक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.
लियो वरादकर

•    वरादकर ने वर्ष 2015 में समलैंगिक होने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि आयरलैंड ने 2015 में समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर किया था.

•    वरादकर अपने पिता अशोक वरादकर के सबसे छोटे बेटे हैं. अशोक 1960 के दशक में इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे.

•    वरादकर राजनीति में आने से पहले एक डॉक्टर थे तथा वे वर्ष 2007 में वह सांसद चुने गए.

•    वरादकर के परिवार के 60 सदस्य महाराष्ट्र में रहते हैं और वे बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे थे.

•    लियो की जड़ें वरद गांव से जुड़ी हैं. सिन्धदुर्ग जिले के अंतर्गत मालवान तहसील के इस गांव की कुल आबादी करीब 3,500 है. यह मुंबई से करीब 550 किमी दूर स्थित है.

0 comments:

Post a Comment