भारत के बी साई प्रणीत ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता-(07-JUNE-2017) C.A

| Wednesday, June 7, 2017
भारत के बी साई प्रणीत ने 04 जून 2017 को थाईलैंड ओपन के फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को 17-21, 21-18, 21-19 से हराकर थाईलैंड ओपन के पुरूष एकल का खिताब जीत लिया.
साई प्रणीत की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है. विश्व के 24वें नंबर के खिलाड़ी साई प्रणीत की फाइनल में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा.
ai Praneeth clinches 2017 Singapore Open
इस मैच में साई प्रणीत ने पहला सेट 17-21 से हार गए थे लकिन उन्होंने इसके बाद जोरदार वापसी की और अगला सेट 21-18 से जीतकर मैच निर्णायक सेट में पहुंचा दिया. तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई और आखिर में साई प्रणीत ने ये सेट 21-19 से जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.
इस प्रतियोगिता के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल हार गई थीं.
बी साई प्रणीत:
•    बी साई प्रणीत का जन्म 10 अगस्त 1992 को हैदराबाद में हुआ था.
•    साई प्रणीत एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
•    साई प्रणीत ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब वर्ष 2016 में जीता था.
•    उन्होंने कनाडा ओपन ग्रांप्री. टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
•    उन्होंने इसके बाद इस साल सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब भी जीता.
•    साई प्रणीत ने जनवरी 2017 में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के भी फाइनल में पहुंचे थे.

0 comments:

Post a Comment