दिल्ली पुलिस ने 30 मई 2017 को साइकिल से गश्त (पेट्रोलिंग) करने हेतु एक दल का शुभारंभ किया. साइकिल गश्ती दल को गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस पहल के पछले चरण में 65 उत्तम श्रेणी की साइकिलों को उतारा गया है. कुल 65 साइकिलों में 30 उत्तर-पूर्व जिले को, 20 पूर्वी जिले को तथा 15 शाहदरा जिले को आवंटित की गयीं.
इस योजना को दिल्ली के अन्य क्षेत्रों के लिए भी लागू किया जायेगा.
इस पहल के पछले चरण में 65 उत्तम श्रेणी की साइकिलों को उतारा गया है. कुल 65 साइकिलों में 30 उत्तर-पूर्व जिले को, 20 पूर्वी जिले को तथा 15 शाहदरा जिले को आवंटित की गयीं.
इस योजना को दिल्ली के अन्य क्षेत्रों के लिए भी लागू किया जायेगा.
मुख्य बिंदु
• साइकिल पट्रोलिंग की विधिवत शुरुआत यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स से हुई.
• यह मॉर्डन साइकिले हैं जिनके अगली ओर दिल्ली पुलिस का लोगो और साइन बोर्ड लगा है. कागज-पत्र एवं फाइल रखने के लिए बास्केट भी लगाई गयी है.
• दिल्ली पुलिस का मानना है कि दिल्ली के पार्क और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर साइकिल से पट्रोलिंग ज्यादा आसान और प्रभावी साबित होगी.
• इससे ईंधन का खर्च बचेगा और पर्यावरण के अनुकूल भी होगी.
• भीड़-भरे बाजारों और पार्कों के अंदर पुलिस कर्मियों के लिए बाइक से गश्त करना मुश्किल होता है, साइकिल से यह काम आसान हो सकेगा.
• मध्य जिला, उत्तरी जिला, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिम, बाहरी व रोहिणी जिले के कई संकरे क्षेत्रों में साइकिल से की जाने वाली गश्त लाभदायक हो सकती है.
0 comments:
Post a Comment