विश्व का सबसे बड़ा हवाई जहाज लॉन्च किया गया-(05-JUNE-2017) C.A

| Monday, June 5, 2017
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन ने 01 जून 2017 को विश्व का सबसे बड़ा विमान प्रदर्शित किया. इस विमान को उनकी एरोस्पेस कंपनी स्ट्रैटोलॉन्च सिस्टम्स द्वारा तैयार किया गया है.

रॉक नाम के इस विमान को इतना बड़ा बनाया गया है कि यह अपने पंखों सहित फुटबॉल मैदान जितना स्थान घेरता है. यह विमान अन्तरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च करने का काम करेगा. स्ट्रैटोलॉन्च बीते वर्ष ही अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी ऑर्बिटल एटीके के साथ साझेदारी कर चुकी है. इस विमान से संभवत ऑर्बिटल के पेगसस एक्सएल रॉकेट को लॉन्च किया जाएगा.
मुख्य बिंदु

•    इस विमान में 385 फुट का डैना (विंगस्पैन) लगाया गया है. इसमें बोइंग 747 में उपयोग होने वाले छह जेट इंजन भी लगाये गये हैं. 

•    इसकी ऊंचाई 50 फुट है. यह रॉकेट लॉन्चिंग विमान 5 लाख पाउंड का वजन उठा सकता है.

•    इसमें 28 टायर लगाए गये हैं. वर्ष 2019 तक इसका डेमो शुरू किया जायेगा.

•    अभी यह विमान फ्यूल टेस्टिंग के लिए हैंगर से बाहर लाया गया है.

•    यह विमान आम विमानों की तरह 35 हजार फीट की ऊंचाई पर यात्रा कर सकता है.

•    यह विमान रॉकेट को हवा में ले जाएगा तथा एक तय ऊंचाई पर रॉकेट को अंतरिक्ष में लॉन्च कर देगा.

•    रॉक नामक यह विमान रॉकेट की तुलना में ईंधन की बचत करेगा तथा रॉकेट की तुलना में अधिक बार इस्तेमाल किया जा सकेगा.

0 comments:

Post a Comment